लाहौल-स्पीति: लाहौल घाटी के थोरंग गांव में एक व्यक्ति को छोड़ पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के थोरंग गांव में 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस शख्स की पत्नी समेत परिवार के छह लोग भी संक्रमित हैं.
भूषण ठाकुर (52) ही गांव में अकेले ऐसे शख्स हैं, जिन्हें कोरोना छू भी नहीं पाया. भूषण ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वह पूरे नियमों का पालन करते हैं.
सीएमओ लाहौल-स्पीति डॉ. पलजोर ने कहा कि शायद भूषण का इम्यूनिटी सिस्टम बेहद मजबूत है. गांव के सभी लोगों के पॉजिटिव आने के बावजूद भूषण का निगेटिव आना हैरान करने वाला है. गांव के पांच लोग पहले पॉजिटिव आए थे, इसके बाद बाकी लोगों ने बैठक कर स्वेच्छा से चार दिन पहले टेस्ट करवाने का फैसला लिया था.