कुल्लू: आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से जहां कांग्रेस और भाजपा हिमाचल प्रदेश में विचार करने पर मजबूर हो गई हैं. वहीं, युवाओं में आम आदमी पार्टी के प्रति खासा उत्साह नजर आ रहा है. कुल्लू में शनिवार (Aam Aadmi Party in Kullu) को आम आदमी पार्टी कुल्लू के अध्यक्ष सुरेश नेगी की अध्यक्षता में 400 युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान मंडी में होने वाली महा रैली को लेकर भी चर्चा की गई.
बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों से पंचायत प्रतिनिधियों ने अरविंद केजरीवाल के समक्ष आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Himachal) की सदस्यता ग्रहण की थी. अब जिला कुल्लू में भी लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत उपमंडल बंजार में एक ही दिन में सैंज घाटी में 300 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. वहीं, शनिवार को कुल्लू के 400 युवा पार्टी में शामिल हुए.