आनी/कुल्लूः एससीईआरटी सोलन की ओर से दिसंबर 2021 में आयोजित नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी से चार छात्राओं ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की. इसकी जानकारी स्कूल के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने दी.
उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल से चार छात्राओं वंशिका, तमन्ना, मृगांशी और अंजलि कौशल ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. आनी ब्लॉक से पास होने वाले बच्चों की यह सर्वाधिक संख्या है.
हर साल 12000 रुपये मिलेगी छात्रवृत्ति
इस परीक्षा में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्राएं भाग लेती हैं. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगामी 4 वर्षों तक सरकारी विद्यालय में पढ़ने पर इन छात्राओं को हर साल 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति सरकार की ओर से दी जाती है.