हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बेरोजगारों को स्वरोजगार की राह दिखाएगा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड,  कुल्लू में लगेंगी 354 यूनिट - कुल्लू खादी ग्रामोद्योग बोर्ड न्यूज

प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड 2020 में पूरे प्रदेश में 354 यूनिट और जिला कुल्लू में 30 यूनिट स्थापित करेगा. यूनिट स्थापित करने का उद्देश्य बेरोजगारों लोगों को रोजगार देना है, ताकि वो अपना जीवन यापन कर सकें. ये जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने दी.

354 unit will established by Khadi Village Industries Board in kullu
प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया

By

Published : Jan 10, 2020, 4:37 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार की राह दिखाने के लिए क्षेत्र में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बेहतरीन कार्य कर रहा है. दरअसल बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बोर्ड इस साल पूरे प्रदेश में 354 यूनिट स्थापित करेगा, ताकि युवा स्वरोजगार की राह अपना सकें.

प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बताया कि जिला में इस साल 30 यूनिट स्थापित किए जाएंगे और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड इसकी मंजूरी भी दे चुका है. उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रदेश में खादी ग्राम उद्योग की खाली पड़ी जगह पर बड़े यूनिटों का विस्तार किया जाएगा, ताकि बोर्ड के कार्य भी आसानी से चल सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फ'भारी', पूर्व कांग्रेस विधायक ने की लाहौल घाटी में हवाई सेवा शुरू करने की मां

पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बताया कि साल 2019 में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को दिल्ली स्थित स्टॉल में एक 1 करोड़ से अधिक का लाभ मिला है और प्रदेश में भी नो लॉस नो प्रॉफिट के आधार पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जनता की सेवा में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड गांधी जी के सपनों को पूरा करने में जुटा हुआ है और केंद्र की मोदी सरकार भी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से गरीबों को रोजगार देने में जुटी हुई है.

वीडियो

पुरुषोत्तम गुलेरिया का कहना है कि बोर्ड में इस समय 80 से अधिक पद खाली चल रहे हैं, जिससे बोर्ड का काम प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि बोर्ड में खाली पदों को भरने के लिए भी प्रदेश सरकार से चर्चा की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द खाली पड़े पदों को भरने की स्वीकृति मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details