कुल्लू:पतलीकूहल में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने 28 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
होटल में पुलिस ने दी दबिश
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर युवक को 12 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा. आरोपी की पहचान नरेंद्र कुमार (22 वर्ष), निवासी लुहारड़ी, तहसील बल्ह, जिला मंडी के तौर पर हुई है. युवक से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि चिट्टे की सप्लाई देने वाला आरोपी पंजाब का है.