हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू: 28 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार - कुल्लू एसपी गौरव सिंह

कुल्लू में पुलिस ने 28 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है.

चरस बरामद
चरस बरामद

By

Published : Mar 13, 2021, 8:25 AM IST

कुल्लू:पतलीकूहल में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने 28 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

होटल में पुलिस ने दी दबिश

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर युवक को 12 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा. आरोपी की पहचान नरेंद्र कुमार (22 वर्ष), निवासी लुहारड़ी, तहसील बल्ह, जिला मंडी के तौर पर हुई है. युवक से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि चिट्टे की सप्लाई देने वाला आरोपी पंजाब का है.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की पुष्टि

पुलिस ने अमनदीप (30), निवासी गांव नौलखा, रूड़की, जिला फतेहगढ़, पंजाब को भी 16 ग्राम चिट्टे के साथ कुल्लू में गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: हिमाचली कलाकारों के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details