हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली लेह सड़क पर बर्फबारी के कारण दारचा में फंसे 250 मजदूर, स्थानीय लोग कर रहे खाने का इतंजाम - 250 workers trapped in Darcha

कुल्लू के दारचा में बर्फबारी के कारण दर्जनों वाहन अभी भी फंसे हुए हैं. इसके अलावा लेह की ओर जा रहे करीब 250 मजदूर 2 दिनों तक मजदूर गाड़ियों में ही बैठे रहे, लेकिन अब गेमुर गांव के लोगों ने मजदूरों के रहने व खाने-पीने का प्रबंध किया है.

250 workers trapped in Darcha
मनाली लेह सड़क पर बर्फबारी के कारण दारचा में फंसे 250 मजदूर

By

Published : Apr 7, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 10:33 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते जहां मनाली लेह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है, तो वहीं दर्जनों वाहन भी दारचा में फंस गए हैं. इसके अलावा लेह की ओर जा रहे करीब 250 मजदूर भी दारचा में फंस गए हैं. हालांकि बर्फबारी के बीच 2 दिनों तक मजदूर गाड़ियों में ही बैठे रहे, लेकिन अब गेमुर गांव के लोगों ने मजदूरों के रहने व खाने-पीने का प्रबंध किया है.

मनाली लेह सड़क पर फंसे ट्रक

मजदूरों को बर्फबारी के चलते दारचा में रोका गया

बताया जा रहा है कि ये मजदूर किसी ठेकेदार के माध्यम से मजदूरी करने के लिए लेह की ओर रवाना हुए थे, लेकिन मनाली लेह मार्ग पर हो रही बर्फबारी के चलते इन्हें दारचा में रोक दिया गया है. जिसके चलते ये लोग दारचा में ही फंस गए हैं. स्थानीय ग्रामीणों को जब इनकी हालत के बारे में पता चला तो इन्हें गांव के गोम्पा के हॉल में ठहराया गया और खाने-पीने की भी व्यवस्था कर दी गई.

लेह जाने वाले 40 ट्रक और 15 छोटी गाड़ियां फंसी

गेमूर, जिस्पा ओर दारचा में लेह जाने वाले 40 ट्रक और 15 छोटी गाड़ियां फंसी हुई हैं. फिलहाल ये मजदूर मनाली-लेह मार्ग बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वो आगे जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें:टिकैत की हुंकार, कहा: किसान आंदोलन नहीं होगा खत्म चाहे आ जाए कोरोना का बाप

Last Updated : Apr 7, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details