हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विंटर कार्निवाल: विंटर क्वीन ऑफ द इयर ताज के लिए रैंप पर उतरीं 25 हसीनाएं

मनाली की मनुरंगशाला में विंटर क्वीन का पहला राउंड हुआ. जिसमें 25 लड़कियों ने भाग लिया. वहीं इस राउण्ड के बाद दस लड़कियां फाइनल राउण्ड के लिए चुनी जाएंगी. इसी राउण्ड के बाद किसी एक को विंटर क्वीन चुना जाएगा और उसी के सर 'विंटर क्वीन ऑफ द इयर' का ताज सजेगा.

Winter Queen in Manali
विंटर क्वीन ऑफ द इयर के लिए रैंप पर उतरीं 25 हसीनाएं

By

Published : Jan 5, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 9:42 AM IST


मनालीः जिला के शहर मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल संध्या में शनिवार को विंटर क्वीन का पहला राउण्ड हुआ. जिसमें विंटर क्वीन में भाग लेने आई सभी लड़कियों ने अपना जलवा बिखेरा. इस प्रतीयोगिता में 25 लड़कियों ने भाग लिया. सभी हसीनाओं ने जीरो डिग्री से नीचे तापमान में रैंप पर उतर कर अपने हुस्न के जलवे बिखेरे.

बता दें कि शनिवार को मनाली की मनुरंगशाला में विंटर क्वीन का पहला राउंड हुआ. जिसमें 25 लड़कियों ने भाग लिया. वहीं इस राउण्ड के बाद दस लड़कियां फाइनल राउण्ड के लिए चुनी जाएंगी. इसी राउण्ड के बाद किसी एक को विंटर क्वीन चुना जाएगा और उसी के सर 'विंटर क्वीन ऑफ द इयर' का ताज सजेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

क्या कहती हैं, विंटर क्वीन की प्रतिभागी लड़कियां

इस बार मुकाबला काफी कठिन होने वाला है, सभी लड़कियां बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं. उनका कहना है कि यहां इतनी ठंड में विंटर क्वीन प्रतियोगिता में भाग लेना किसी चुनौती से कम नहीं है. फिर सभी लोग बहुत मेहनत कर रहे हैं. जबकि विंटर क्वीन का ताज किसी एक के सर ही सजेगा, साथ ही कहा कि हमें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.

ये भी पढ़ें: पालमपुर में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी की जलने से मौत, मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, मिला 4 दिन का रिमांड

Last Updated : Jan 5, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details