आनी/ कुल्लू:आनी नगर पंचायत के सात वार्डों के लिए बीस उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है. खोबड़ा तेशन वार्ड अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है, जबकि बराड़ किरण बाजार वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसके अलावा रानी बेहड़ा वार्ड अनारक्षित है.
इन्होंने पेश की दावेदारी
खोबड़ा तेशन वार्ड से पूर्ण चंद, धर्म पाल, बराड़ किरण बाजार वार्ड से सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार शशि मल्होत्रा और डोलमा देवी ने अपनी दावेदारी पेश की है. वार्ड दोगरी से सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार खिला देवी, अनुपमा देवी, रंजना देवी, अनारक्षित रानी बेहड़ा वार्ड से लाल सिंह, गुलाब ठाकुर और रितेश गोल्डी चुनावी मैदान में हैं. वार्ड नालडेरा(अनारक्षित) से देवेंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार और राजेन्द्र सिंह, वार्ड क्यार कॉलोनी अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है. यहां से महिला उम्मीदवार सरसा देवी, गोयला आजाद, खिला देवी और सान्या देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
27 मार्च तक उम्मीदवार वापस ले सकते हैं आवेदन