कुल्लू:हिमाचल में सड़क दुर्घटना के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं.मंगलवार की देर रातकुल्लू के उपमंडल बंजार में एक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. दर्दनाक हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बंजार में गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 2 की मौत, एक महिला जख्मी - कुल्लू में दो लोगों की मौत
कुल्लू जिले के बंजार इलाके में मंगलवार की देर रात दर्दनाक हादसा पेश आया है. कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हौ गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज कुल्लू अस्पताल में हो रहा है.
डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने बताया कि पुजाली के समीप एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई थी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और बंजार अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. लेकिन इस सड़क हादसे में बालकृष्ण और भीमसेन गांव पेड़चा की मौत हो गई है. वहीं घायल महिला विनय कुमारी गांव शपनिल का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. बंजार पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि हादसा बहुत ही दर्दनाक था. खाई में गिरे वाहन के चिथड़े उड़ गए हैं. रात के अंधेरे में रेस्क्यू करने में भी काफी मुश्किलें आई, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. उन्होंने कहा कि अब पुलिस सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.