कुल्लू: पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है लेकिन नशे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में कुल्लू पुलिस ने रविवार को बंजार के प्लाहच क्षेत्र में एक राशन की दुकान से 2 किलो 54 ग्राम चरस की खेप बरामद की है. पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की दुकान में छापेमारी की है. पुलिस को दुकान की तलाशी में 2 किलो 56 ग्राम चरस मिली है. आरोपी की पहचान डोला सिंह निवासी प्लाहच बंजार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी नशे का कारोबार करता है,