हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कूड़े की आग से 2 बाइक व स्कूटी जलकर राख, लाखों का नुकसान - Sarwari

जिला मुख्यालय सरवरी के लोगों का कहना है कि आए दिन कूड़े में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. नगर परिषद कुल्लू इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

2 bikes and scooty burns in the fire in Kullu

By

Published : Jul 6, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 4:57 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय सरवरी में शुक्रवार की रात कूड़े में लगाई आग की चपेट में आने से दो बाइक और एक स्कूटी जलकर राख हो गई. वहीं, आग से उठने वाले धुएं से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सरवरी में शुक्रवार की देर रात अज्ञात शख्स ने कूड़े में आग लगा दी. कूड़े से उठी आग के कारण सड़क के किनारे खड़ी की गई बाइक व स्कूटी भी आग की चपेट में आ गई. थोड़ी देर में तीनों गाड़ियां जलकर राख हो गईं. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी कूड़े में आग लगाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो.

स्थानीय निवासी असलम, राम सिंह का कहना है कि इस कूड़े में लगी आग के कारण पूरी रात धुआं उठता रहा और घरों में सोए छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन कूड़े में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन नगर परिषद कुल्लू अभी तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द शरारती तत्वों का पता लगाया जाए जो कूड़े में आग लगा रहे हैं. वहीं इस समस्या का भी समाधान किया जाए.

Last Updated : Jul 6, 2019, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details