कुल्लू:जिला कुल्लू के मौहलमें बंद हो चुके गारबेज प्लांट से अब नगर परिषद कूड़े को हटाने जा रही है. नगर परिषद कुल्लू ने अब कूड़ा हटाने के लिए सरकार से भी अनुदान की मांग की है, ताकि वहां पर पड़ा करीब 18 हजार टन कूड़ा हटाया जा सके और इस जगह को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके. नगर परिषद कुल्लू ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.
नगर परिषद ने शहरी विकास विभाग और प्रशासन से मांगा अनुदान
करीब तीन साल पहले एनजीटी के आदेश के बाद यहां पर डंपिंग साइट बंद हो गई थी, लेकिन कचरे को नगर परिषद यहां से नहीं हटा पाई. एनजीटी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी कई बार नगर परिषद को कचरा हटाने के लिए कहा है, लेकिन बजट न होने के चलते कूड़ा यहां से नहीं उठाया जा सका. कूड़ा संयंत्र में पड़े कचरे को हटाने के लिए नगर परिषद ने शहरी विकास विभाग और प्रशासन से अनुदान मांगा है.