आनी:आनी उपमंडल की कुंगश पंचायत में हुए विकास कार्यों में पंचायत प्रतिनिधियों पर लाखों रुपये के गोलमाल करने का आरोप हैं. जिसका प्राथमिक जांच में भी खुलासा हुआ है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर की गई प्राथमिक जांच में पूर्व में रहे पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा करीब 17 लाख रुपये का घपला सामने आया है. जिसके चलते अब इस मामले की जांच का जिम्मा एसडीएम आनी को सौंपा गया है, जो तीन महीनों में अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त कुल्लू को सौंपेंगे.
पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास कार्यों में किया गोलमाल
आरोप ये है कि पूर्व में रहे पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने कार्यकाल में विकास कार्यों में गोलमाल किया है, जिसकी शिकायत पंचायत चुनाव से पहले ही कर दी गई थी, लेकिन चुनाव होने के बाद अब इस मामले में एसडीएम आनी को इसकी जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है. ऐसे में अब इससे पहले रहे पंचायत प्रतिनिधि घपले में नपते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुंगश पंचायत में जिस दौरान लाखों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया गया था उस दौरान क्षेत्र के कदावर नेता की पत्नी सत्ता में थी.
14वें वित्तायोग, एमएलए, एमपी फंड सहित मनरेगा में किया घपला
आरोप है कि साल 2016 से लेकर 2020 तक रहे पंचायत प्रतिनिधियों, जिसमें पूर्व प्रधान, पूर्व उप प्रधान और पूर्व पंचायत सदस्यों ने मिलकर अनेक कार्यों में धांधली की है. जिसमें एमपी फंड, विधायक निधि, 14वें वित्तायोग और मनरेगा जैसी योजनाओं में आए हुआ धन शमिल है.साथ ही नागरिक पट्ट में भी गोलमाल करने का आरोप है. लिहाजा जांच होने के बाद और भी गई कार्यों में घपला होने की संभावनाएं बनी हुई है.