हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

काजा समदो सड़क मार्ग पर फंसे 15 सैलानी किए गए रेस्क्यू - काजा समदो सड़क मार्ग

लाहौल स्पीति के स्पीति घाटी के काजा समदो सड़क मार्ग पर बीती रात के समय पर बर्फबारी के कारण वाहनों में फंसे सैलानियों को पुलिस के दौरान सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. करीब 45 मिनट के समय में आवश्यक साज्जो-सामान के साथ पुलिस का बचाव दल अतरगू पुल पर पहुंचा. अतरगू पुल पर कुल 7 वाहनों में 15 सैलानी फंसे थे. जो सभी काजा की ओर आ रहे थे और इनकी गाड़ियां सड़क पर बर्फबारी के कारण बनी फिसलन के कारण आगे नहीं बढ़ पाने से फंसी हुई थी.

Tourists stranded in Lahaul Spiti
काजा समदो सड़क मार्ग पर फंसे 15 सैलानी किए गए रेस्क्यू

By

Published : Feb 24, 2022, 3:40 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के स्पीति घाटी के काजा समदो सड़क मार्ग पर बीती रात के समय पर बर्फबारी के कारण वाहनों में फंसे सैलानियों को पुलिस के दौरान सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस ने सभी सैलानियों को सुरक्षित स्थान पर ठहरा दिया है तो वहीं, उन्होंने सैलानियों से भी आग्रह किया है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर ही सफर करें.

लाहौल स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात के समय आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर-112 से समय काजा-समदो सड़क मार्ग में अतरगू पुल के पास कुछ वाहनों के फंसे होने की सूचना पुलिस थाना काजा को प्राप्त हुई. त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस थाना के कार्यवाहक थाना प्रबन्धक अधिकारी/ सहायक उप निरीक्षक चुंग राम की अगुवाई में पुलिस थाना काजा से एक बचाव दल अतरगू पुल के लिये रवाना हुआ.

काजा समदो सड़क मार्ग पर फंसे 15 सैलानी किए गए रेस्क्यू

करीब 45 मिनट के समय में आवश्यक साज्जो-सामान के साथ पुलिस का बचाव दल अतरगू पुल पर पहुंचा. अतरगू पुल पर कुल 7 वाहनों में 15 सैलानी फंसे थे. जो सभी काजा की ओर आ रहे थे और इनकी गाड़ियां सड़क पर बर्फबारी के कारण बनी फिसलन के कारण आगे नहीं बढ़ पाने से फंसी हुई थी.

काजा समदो सड़क मार्ग पर फंसे 15 सैलानी किए गए रेस्क्यू

पुलिस बचाव दल द्वारा माइनस 15 डिग्री तापमान में करीब पौने दो घंटों की मौके पर की गई (Tourists in Lahaul Spiti) कड़ी मेहनत के बाद सभी वाहनों व पर्यटकों को अतरगू पुल से सुरक्षित निकाल कर काजा व सम्बन्धित ठहराव स्थलों में पहुंचाया गया. पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि पुलिस के द्वारा सभी सैलानियों को सुरक्षित रह सके वह कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर विधायकों की जासूसी का लगाया आरोप, सीएम जयराम ने दिया जवाब

ये भी पढ़ें-सदन में गूंजा ऊना ब्लास्ट मामला, CM बोले: दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details