कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के स्पीति घाटी के काजा समदो सड़क मार्ग पर बीती रात के समय पर बर्फबारी के कारण वाहनों में फंसे सैलानियों को पुलिस के दौरान सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस ने सभी सैलानियों को सुरक्षित स्थान पर ठहरा दिया है तो वहीं, उन्होंने सैलानियों से भी आग्रह किया है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर ही सफर करें.
लाहौल स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात के समय आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर-112 से समय काजा-समदो सड़क मार्ग में अतरगू पुल के पास कुछ वाहनों के फंसे होने की सूचना पुलिस थाना काजा को प्राप्त हुई. त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस थाना के कार्यवाहक थाना प्रबन्धक अधिकारी/ सहायक उप निरीक्षक चुंग राम की अगुवाई में पुलिस थाना काजा से एक बचाव दल अतरगू पुल के लिये रवाना हुआ.
करीब 45 मिनट के समय में आवश्यक साज्जो-सामान के साथ पुलिस का बचाव दल अतरगू पुल पर पहुंचा. अतरगू पुल पर कुल 7 वाहनों में 15 सैलानी फंसे थे. जो सभी काजा की ओर आ रहे थे और इनकी गाड़ियां सड़क पर बर्फबारी के कारण बनी फिसलन के कारण आगे नहीं बढ़ पाने से फंसी हुई थी.