हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फ में 4 किलो मीटर पैदल सफर कर 133 किसानों ने पार किया रोहतांग - Agriculture Minister Ramlal Markanda

जिला कुल्लू में रह रहे लाहौल घाटी के किसानों को शनिवार रोहतांग दर्रे से होते हुए घाटी की ओर पहुंचाया गया. सुबह विभिन्न गाड़ियों में लोगों को कोठी तक लाया गया. डॉक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई, इसके बाद सभी 133 किसानों को लाहौल घाटी की ओर रवाना किया गया.

133 farmers crossed Rohtang by walking 4 km in snow
किसानों ने पार किया रोहतांग.

By

Published : Apr 25, 2020, 6:12 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति को आपस में जोड़ने वाले रोहतांग दर्रा को बहाल करने के लिए बीआरओ का प्रयास जारी है. शनिवार को कुल्लू में रह रहे लाहौल घाटी के 133 किसानों ने चार किलो मीटर पैदल चलकर रोहतांग दर्रा पार किया है.

सभी 133 किसानों को कुल्लू से मढ़ी तक वाहनों के जरिए पहुंचा गया. इसके बाद रोहतांग दर्दा पार करने के बाद इन्हें कोकसर से दूसरे वाहनों के माध्यम से घर तक पहुंचाया गया. इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा भी मौजूद रहें. कृषि मंत्री ने बताया कि कुल्लू से 23 वाहनों की व्यवस्था की गई थी. सभी किसानों को लाहौल घाटी पहुंचाया जाएगा ताकि किसान समय पर अपने घरों में पहुंचकर कृषि कार्य को अंजाम दे सकें. स्वास्थ्य जांच के दौरान पांच लोगों को अस्वस्थ पाए जाने पर उन्हें कोठी से वापस भेज दिया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, डॉ. मारकंडा ने लाहौल घाटी के किसानों से अपील की है कि सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करें और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए खेती-बाड़ी के कार्य को पूरा करें. सरकार किसानों के हित को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है.

ये भी पढ़ें:बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की चिंता, सरकार साध रही दूसरे राज्य प्रमुखों से संपर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details