कुल्लू:पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन जिले में सैकड़ों प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. नामांकन के लिए चुनाव आयोग की ओर से तीन दिन का समय उम्मीदवारों को दिया गया था. जिले की विकास खंड आनी में प्रधान पद के लिए 218 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी जताई है, जबकि उपप्रधान पद के लिए 260 और वार्ड सदस्यों के लिए 521 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
निरमंड विकास खंड
वहीं, निरमंड विकास खंड के लिए प्रधान पद पर 186, उप प्रधान पद के लिए 183 और सदस्य पद पर 400 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. उधर, बंजार में प्रधान पद के लिए कुल 260 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. उप प्रधान पद के लिए 269 और वार्ड सदस्य के लिए 581 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.
कुल्लू विकास खंड