कुल्लू: कोरोना महामारी के बीच बाहरी राज्यों से हिमाचल आ रहे लोगों को एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन और इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला पुलिस ने होम क्वारंटाइन की अवहेलना करने वाले 14 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की है.
इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है ताकि जिला में सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना की जा सके. कुल्लू में कर्फ्यू के दौरान नियमों की अवहेलना करने पर कुल्लू पुलिस ने 121 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने 70 के करीब वाहनों को जब्त भी किया है. पुलिस ने 4.75 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूला है. वहीं, पुलिस अब क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है. कुल्लू पुलिस ने होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले 14 लोगों पर भी मामला दर्ज किया है. रेड जोन से आने वाले लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.