हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 121 मामले दर्ज, 70 के करीब वाहन भी जब्त - कर्फ्यू का उल्लंघन

बाहरी राज्यों से हिमाचल आ रहे लोगों को एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन और इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला पुलिस ने होम क्वारंटाइन की अवहेलना करने वाले 14 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की है.

curfew violation in Kullu
एसपी कुल्लू गौरव सिंह

By

Published : May 11, 2020, 4:58 PM IST

Updated : May 11, 2020, 6:05 PM IST

कुल्लू: कोरोना महामारी के बीच बाहरी राज्यों से हिमाचल आ रहे लोगों को एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन और इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला पुलिस ने होम क्वारंटाइन की अवहेलना करने वाले 14 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की है.

इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है ताकि जिला में सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना की जा सके. कुल्लू में कर्फ्यू के दौरान नियमों की अवहेलना करने पर कुल्लू पुलिस ने 121 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने 70 के करीब वाहनों को जब्त भी किया है. पुलिस ने 4.75 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूला है. वहीं, पुलिस अब क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है. कुल्लू पुलिस ने होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले 14 लोगों पर भी मामला दर्ज किया है. रेड जोन से आने वाले लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को प्रशासन ने गठित समिति द्वारा होम कवारंटाइन की मंजूरी दी जा रही है. पुलिस द्वारा गठित सर्विलांस टीम भी घर-घर जाकर क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की जानकारी एकत्र कर रही है. उन्हें भी सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कर्फ्यू नियमों के उल्लंघन करने पर 121 मामले दर्ज किए गए हैं और होम क्वारंटाइन की अवहेलना करने वांलों पर भी मामले दर्ज किए जा रहे हैं. गौर रहे कि कुल्लू में भी प्रशासन द्वारा जगह जगह क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं और सभी सेंटरों में बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है ताकि कोरोना के संक्रमण से घाटी में बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें:रेड-ग्रीन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी: डीसी सिरमौर

Last Updated : May 11, 2020, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details