कुल्लू: जिले के बंजार उपमंडल में एक बच्चे ने जूते के लेसिज का फंदा अपने गले में लगा लिया. जिस कारण बच्चे की मौत हो गई है. वहीं, बंजार पुलिस ने भी बच्चे के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बच्चे की इस तरह से हुई मौत के चलते इलाके में भी शोक की लहर दौड़ गई है.
मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाली चनाैन पंचायत के घर्टगाड नामक गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे ने लेसिज से खेल खेल में अपने गले में फंदा लगा दिया. इस बच्चे का नाम मनप्रीत पुत्र संतराम गांव घर्टगाड आयु 12 वर्ष है. शाम के समय बच्चे ने खेल-खेल में अपने गले में लेसिज को बांधा और खूंटी में लटका दिया. बच्चे के माता-पिता एवं चाचा नीचे दुकान में काम कर रहे थे. कुछ समय के बाद एक दूसरा बच्चा आया और कहने लगा कि ऊपर मनप्रीत ने देखो क्या कर दिया है. जब परिजन ऊपर गए तो देखा कि बच्चा लेसिज से खूंटी पर लटका है.