हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप के साथ एक शख्स गिरफ्तार - 11 किलो 876 ग्राम चरस बरामद

कुल्लू के बंजार में गश्त के दौरान पुलिस ने 11 किलो 876 ग्राम चरस समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बंजार में चरस की बड़ी खेप कुल्लू जिला से बाहर ले जाई जा रही है

11 kg charas recovered in kullu
नशे की खेप के साथ एक शख्स गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2020, 4:03 PM IST

कुल्लू: नशे के काले कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कुल्लू के बंजार में गश्त के दौरान पुलिस ने 11 किलो 876 ग्राम चरस समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बंजार में चरस की बड़ी खेप कुल्लू जिला से बाहर ले जाई जा रही है. सूचना के आधार बंजार पुलिस के हेड कांस्‍टेबल जगदीश और अनुपम ने भेवा राम निवासी वियोगी देउठा के घर पर दबिश दी. तलाशी के दौरान पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद की.

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पुलिस लगातार चरस तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है. साथ ही पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि चरस की खेप कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. आरोपी किसी मंदिर में पुजारी का कार्य करता है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आप की जीत बोले विक्रमादित्य, सांप्रदायिक ताकतों को जनता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details