हिमाचल प्रदेश/कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आए दिन पुलिस की टीम के मामलों से जुड़े हुए आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाना के तहत पुलिस टीम ने 104 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पतलीकूहल पुलिस की विशेष अन्वेषण टीम कटराईं के समीप दवाडा में गश्त पर थी.
इस मौके पर टीम ने एक युवक की शक (Chitta Recovered From Youth in Kullu) के आधार पर तलाशी ली तो युवक से 104 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की गई. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी उम्र 33 साल निवासी आजादपुर नई दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा.