बड़सर/हमीरपुरः वीर भूमि हिमाचल के युवाओं में देश सेवा करने का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है. प्रदेश के युवा सेना में भर्ती होकर भारत मां की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. जिला हमीरपुर से भी बड़ी संख्या में सैनिक देखने को मिलते हैं. जिला की ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों किनारे दौड़ लगाते हुए सुबह शाम अनेकों युवा देखे जा सकते हैं.
कई युवा एकेडमी में भी कड़ी मेहनत कर खुद को सेना में जाने के लिए तैयार कर रहे हैं. इसी क्रम में उपमंडल बड़सर की सोहारी पंचायत के मंगनोटी गांव के युवा भी सेना में जाने का जज्बा लेकर खूब पसीना बहा रहे हैं. इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इन युवाओं का कहना है कि वे भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं.
अभी हाल ही में लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में हमीरपुर जिले के कड़ोहता गांव के 21 वर्षीय अंकुश ठाकुर शहीद हो गए थे. इसके अलावा गलोड़ खास के रोहिन ठाकुर भी पूंछ में देश पर कुर्बान हो गए हैं, लेकिन देश सेवा का जज्बा कई युवाओं की शहादत के बाद भी कम नहीं हो सका है.