हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवनलीला (Dead Body found in Hamirpur) समाप्त कर ली है. युवक का शव एक होटल के कमरे में पड़ा हुआ मिला है. हालांकि मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों के ब्यान कलमबद्ध किए हैं. जानकारी के अनुसार टौणीदेवी क्षेत्र से संबंध रखने वाले 21 वर्षीय व्यक्ति का शव शहर के एक होटल के कमरे में मिला है. प्रथम दृष्टया (hotel room dead body hamirpur) में यही प्रतीत हो रहा है कि युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दी है. बताया जा रहा है कि मृतक हमीरपुर शहर में ही अपने मामा के घर अपनी माता के साथ रहता था. यहां पर एक मेडिकल स्टोर में कार्य किया करता था.