हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नेशनल अन एंप्लॉयमेंट  रजिस्टर के लिए मिस्ड कॉल अभियान चलाएगी युवा कांग्रेस - नेशनल बेरोजगारी रजिस्टर

हमीरपुर में युवा कांग्रेस नेशनल अन एंप्लॉयमेंट रजिस्टर के लिए मुहिम चलाएगी. इस मुहिम के तहत एक टोल फ्री नंबर पर बेरोजगार युवाओं को कॉल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. हर विधानसभा क्षेत्र से 5000 के करीब युवाओं को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

youth congress will run a missed call campaign for national unemployment register
नेशनल बेरोजगारी रजिस्टर के लिए मिस्ड कॉल अभियान चलाएगी युवा कांग्रेस

By

Published : Jan 28, 2020, 2:00 PM IST

हमीरपुर: युवा कांग्रेस जिला भर में नेशनल अन एंप्लॉयमेंट रजिस्टर के लिए मुहिम चलाएगी. इस मुहिम के तहत एक टोल फ्री नंबर पर बेरोजगार युवाओं को कॉल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए बाकायदा एक टोल फ्री नंबर युवा कांग्रेस की ओर से जारी किया गया है, जिसका पोस्टर मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर में प्रदेश पदाधिकारियों ने जारी किया है.

लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस के नेताओं ने अभियान की जानकारी को साझा किया. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चंदन राणा ने कहा कि यह अभियान जिला भर में चलाया जाएगा. जिसके तहत अब बेरोजगार युवक टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करेंगे. हर विधानसभा क्षेत्र से 5000 के करीब युवाओं को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

बता दें कि एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश में चल रहे आंदोलन के बीच में युवा कांग्रेस ने लोगों का ध्यान बेरोजगारी की तरफ आकर्षित करने के लिए यह अभियान चलाया है. जिसके तहत टोल फ्री नंबर पर कॉल करके नेशनल अन एंप्लॉयमेंट रजिस्टर को समर्थन देने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन के तहत पहुंचेंगे.

वीडियो

इस मौके हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनिंदर डिंपल कटोच, प्रदेश सचिव राकेश गौतम गोल्डी, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अंकुश पठानिया, प्रदेश सचिव अंशुल श,र्मा जिला परिषद सदस्य एवं प्रदेश सचिव अंकुश सैनी, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के महासचिव अश्वनी कुमार, उपाध्यक्ष मोहित चौधरी, विधानसभा सचिव सुधांशु सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: ढालपुर में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन, मुख्य अतिथि ने युवाओं से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details