हमीरपुर:पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस ने बुधवार को डीसी कार्यालय हमीरपुर के बाहर भारी तनातनी के बीच पुलिस विभाग के डीजीपी का पुतला फूंक डाला. पुलिस विभाग की मौजूदगी में पुतला जलाने के दौरान युकां कार्यकर्ताओं की पुलिस कर्मचारियों में खासी झड़प हुई. पुलिसवालों और युवा कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी के इस माहौल में पुतला जलाने में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सफल हो गए. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले मामले को लेकर युवा कांग्रेस (Youth Congress protest in bilaspur) के कार्यकर्ता डीसी ऑफिस हमीरपुर के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से कार्यकर्ता यहां पर क्रमिक भूख हड़ताल का विरोध जता रहे हैं. बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस विभाग के डीजीपी का पुतला जलाने की पूरी तैयारी कर रखी थी. पुलिस महकमे को सूचना मिलने के बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस की घेराबंदी के बीच भी कार्यकर्ताओं ने पुलिस विभाग के डीजीपी का पुतला जला डाला.