हमीरपुर: बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ ब्लॉक यूथ कांग्रेस हमीरपुर के बैनर तले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर के गांधी चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन ब्लॉक यूथ कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया गया.
ब्लॉक यूथ कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है, जिससे आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. युवा कांग्रेस संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के पूर्व उपाध्यक्ष मोहित चौधरी ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार आम आदमी को राहत देने के बजाय लगातार इनको को बढ़ा रही है.
ब्लॉक यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन