हमीरपुर: जिला के बचत भवन में युवा कांग्रेस की बैठक कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसी बीच विक्रमादित्य सिंह ने युवा कार्यकर्ताओं में पार्टी को मजबूती बनाने व संगठन के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सीडब्ल्यूसी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में चुने हुए प्रतिनिधियों को जगह दी जाने की जरुरत है. उन्होंने बताया कि कमेटी में चुनाव के जरिए ही नेताओं को जगह दी जानी चाहिए, ताकि कांग्रेस पार्टी को धरातल की वास्तविक जानकारी मिल सके.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सर्वश्रेष्ठ कार्य करेंगी और सीडब्ल्यूसी में बदलाव को लेकर गंभीरता से विचार करेंगी. इसके अलावा विधायकों के वेतन भत्ते को लेकर दिए गए अपने बयान पर कहा कि वो अपने बयान पर पूरी तरह से कायम हैं और विधानसभा में उनसे वरिष्ठ बोलने वाले पार्टी के नेता हैं, इसलिए वो विधानसभा में नहीं बोले.
बता दें कि पिछले दिनों सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान दिया था कि एक विधायक के घर लोग आते हैं तो चाय भी पिलानी पड़ती है. ऐसे में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा दिए गए बयान का बचाव करते हुए कहा कि कुछ ऐसे विधायक भी हैं, जिन्हें आर्थिक परेशानी हो रही. वहीं, 80 फीसदी विधायक यात्रा भत्ते का इस्तेमाल पूरी तरह से नहीं कर पाते हैं.