सुजानपुर: 'मेरे से कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ करना, सोचा नहीं था कि ऐसा कदम भी उठाना पड़ेगा'. अपने व्हाट्सएप स्टेटस में इस तरह के दो मैसेज डाल कर सुजानपुर शहर के एक युवा ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी शेर सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया है. जानकारी देते हुए सुजानपुर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया समल बंटा वार्ड नंबर आठ का रहने वाला था. रविवार सुबह करीब 11 बजे उसका शव मकान के पिछले हिस्से में रस्सी के साथ लोहे के एंगल से लटका हुआ मिला.
मृतक का बड़ा भाई जब अपने कच्चे मकान की दीवार को देखने के लिए मकान के पिछले हिस्से में गया तो देखा कि उसका भाई फंदे से लटक रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय युवाओं एवं पुलिसकर्मियों की सहायता से शव को फंदे से नीचे उतारा.
थाना प्रभारी ने बताया मृतक अपने पीछे पत्नी, मां और एक बड़ा भाई छोड़ गया है. मृतक का अभी वर्ष भर पहले विवाह हुआ था. उधर, युवक की मौत पर घर के किसी सदस्य ने कोई शक जाहिर नहीं किया है. थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया युवक का शव कब्जे में लिया गया है और इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-Weather Update: 26 सितंबर तक हिमाचल को अलविदा कहेगा मानसून, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम