हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कपिल शर्मा बने युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत, लॉकडाउन में 3 कनाल में लगा नींबू का बागीचा - हिमाचल एक बीघा योजना

भोरंज के युवा किसान कपिल शर्मा ने लॉकडाउन में स्वयं अपनी जमीन में उगी झाड़ियों को काट कर और बाद में मनरेगा के माध्यम से एक कनाल भूमि में एक बीघा योजना के तहत नींबू के 100 पौधे का बगीचा तैयार कर दिया है.

farmer kapil planted 100 lime plants i
farmer kapil planted 100 lime plants ifarmer kapil planted 100 lime plants i

By

Published : Sep 20, 2020, 4:30 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के युवा किसान कपिल शर्मा स्थानीय लोगों सहित युवाओं के लिए प्ररेणास्रोत बने हुए हैं. कपिल शर्मा ने लॉकडाउन में स्वयं अपनी जमीन में उगी झाड़ियों को काट कर व काम कर और बाद में मनरेगा के माध्यम से एक कनाल भूमि में एक बीघा योजना के तहत नींबू के 100 पौधे का बगीचा तैयार कर दिया है.

ग्राम पंचायत सधरियाण के गांव टकौता भाटां में कपिल शर्मा के नींबू के बाग का होलटिक्लचर विभाग के एचडीओ डॉ. जीना बन्याल, एएचडीओ सुरेश कुमार, ने भी विजिट किया है. साथ ही युवा किसान को विभिन्न योजनाओं व बगीचे के रखरखाव के टिप्स भी दिए हैं. विभाग के अधिकारियों ने निम्बू के पौधों के रख रखाव और बीमारी लगने पर विभिन्न दवाइयों के प्रयोग के बारे में भी बताया.

वीडियो.

वहीं युवा किसान कपिल शर्मा ने बताया कि अब नींबू के पौधों के बाद वह अपने इस प्रयास को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उन्होने बताया कि उनकी करीब तीन कनाल भूमि और भी है. यदि नींबू का बगीचा सफल होता है तो बाकी बची जमीन पर वह कीवी, प्लम, सेब, चीकू इत्यादि के पौधे लगाने की योजना बना रहे हैं.

कपिल शर्मा ने कहा कि इस प्रयास में उन्हें सरकार की ओर से शुरू की योजनाओं का लाभ मिला है. साथ विभाग ने भी उन्हें सहयोग दिया है. ऐसे में वे अन्य युवाओं को भी सरकारी योजनाओं का फायदा उठा कर स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाना चाहिए. जिससे वे स्वावलंबी बनेंगे और उन्हें सरकारी नौकरी के पीछे नहीं भागना पड़ेगा.

ये भी पढे़ं-हिमाचल की बेटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट कर्नल, साल 2007 में शैलजा ने पास किया था कमीशन

ये भी पढे़ं-अभिभावकों ने स्कूल खोलने के फैसले पर जताई आपत्ति, कहा: बच्चे घर में रहेंगे सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details