योगी आदित्यनाथ के दोबारा CM बनने को लेकर पैतृक गांव में जश्न, सफलता से गौरवान्वित हो रहे गुरुजन:योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा. योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर उनके पैतृक गांव और परिवार में खुशी का माहौल है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
SFJ ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की दी धमकी, सीएम जयराम को चिट्ठी लिखकर दी चेतावनी:सिख फॉर जस्टिस संस्था के (Sikh For Justice) अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेतावनी पत्र भेजते हुए 29 अप्रैल को शिमला में भिंडरावाला और खालिस्तान के झंडे फहराने की (Raise Khalistan Flag In Shimla) धमकी दी है. शुक्रवार को कई पत्रकारों को जारी ई मेल के माध्यम से पन्नू ने हिमाचल में भिंडरावाले की फोटो और खालिस्तानी झंडे लगी गाड़ियों को रोकने पर ऐतराज जताया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...
साहिबगंज में गंगा की लहरों में डगमगाया मालवाहक जहाज, नदी में समाए कई हाइवा ट्रक, मौत की आशंका:साहिबगंज में बड़ा हादसा हुआ है. मनिहारी जाते समय गंगा नदी में मालवाहक जहाज के डगमगाने से 5 से अधिक हाइवा ट्रक डूब गए हैं. कई लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है.यहां पढ़ें पूरी खबर...
सोलन पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, युवा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र:भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) हिमाचल दौरे पर सोलन पहुंच गए हैं. सोलन के मॉल रोड पर भाजयुमो की तरफ से एक भव्य रैली निकाली जाएगी. इस रैली में प्रदेशभर के युवा कार्यकर्ता पहुंचे हैं. तेजस्वी सूर्या इस रैली में शिरकत करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी सूर्या भाजयुमो (Tejasvi Surya reached Solan) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा बेंगलौर दक्षिण से सांसद भी हैं, उनकी युवाओं के बीच अच्छी खासी पैठ है.यहां पढ़ें पूरी खबर...
धर्मशाला में साहित्य समारोह का हुआ आगाज, साहित्यकारों ने प्रतिभागियों के साथ किया सीधा संवाद:धर्मशाला में इतिहास का पहला लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित (Literature festival started in Dharamsala) किया जा रहा है. दो दिवसीय साहित्य समारोह का शुभारंभ विधायक विशाल नेहरिया व जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने किया. निपुण जिंदल ने कहा कि साहित्य समारोह में साहित्य की विभिन्न विधाओं पर भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही साहित्य लेखन की कला के बारे में भी छात्रों को टिप्स दिए गए ताकि छात्रों में साहित्य को पढ़ने और लेखन में विद्यार्थियों की रूचि पैदा हो सके. यहां पढ़ें पूरी खबर...