हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दूसरी बार शपथ लेंगे योगी, SFJ ने शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की दी धमकी, पढ़ें बड़ी खबरें... - Snow Festival in Sissu

सिख फॉर जस्टिस संस्था के (Sikh For Justice) अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेतावनी पत्र भेजते हुए 29 अप्रैल को शिमला में भिंडरावाला और खालिस्तान के झंडे फहराने की (Raise Khalistan Flag In Shimla) धमकी दी है. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) हिमाचल दौरे पर सोलन पहुंच गए हैं. सोलन के मॉल रोड पर भाजयुमो की तरफ से एक भव्य रैली निकाली जाएगी. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें...

himachal latest news in hindi
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 25, 2022, 3:02 PM IST

योगी आदित्यनाथ के दोबारा CM बनने को लेकर पैतृक गांव में जश्न, सफलता से गौरवान्वित हो रहे गुरुजन:योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा. योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर उनके पैतृक गांव और परिवार में खुशी का माहौल है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

SFJ ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की दी धमकी, सीएम जयराम को चिट्ठी लिखकर दी चेतावनी:सिख फॉर जस्टिस संस्था के (Sikh For Justice) अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेतावनी पत्र भेजते हुए 29 अप्रैल को शिमला में भिंडरावाला और खालिस्तान के झंडे फहराने की (Raise Khalistan Flag In Shimla) धमकी दी है. शुक्रवार को कई पत्रकारों को जारी ई मेल के माध्यम से पन्नू ने हिमाचल में भिंडरावाले की फोटो और खालिस्तानी झंडे लगी गाड़ियों को रोकने पर ऐतराज जताया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

साहिबगंज में गंगा की लहरों में डगमगाया मालवाहक जहाज, नदी में समाए कई हाइवा ट्रक, मौत की आशंका:साहिबगंज में बड़ा हादसा हुआ है. मनिहारी जाते समय गंगा नदी में मालवाहक जहाज के डगमगाने से 5 से अधिक हाइवा ट्रक डूब गए हैं. कई लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

सोलन पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, युवा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र:भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) हिमाचल दौरे पर सोलन पहुंच गए हैं. सोलन के मॉल रोड पर भाजयुमो की तरफ से एक भव्य रैली निकाली जाएगी. इस रैली में प्रदेशभर के युवा कार्यकर्ता पहुंचे हैं. तेजस्वी सूर्या इस रैली में शिरकत करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी सूर्या भाजयुमो (Tejasvi Surya reached Solan) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा बेंगलौर दक्षिण से सांसद भी हैं, उनकी युवाओं के बीच अच्छी खासी पैठ है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

धर्मशाला में साहित्य समारोह का हुआ आगाज, साहित्यकारों ने प्रतिभागियों के साथ किया सीधा संवाद:धर्मशाला में इतिहास का पहला लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित (Literature festival started in Dharamsala) किया जा रहा है. दो दिवसीय साहित्य समारोह का शुभारंभ विधायक विशाल नेहरिया व जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने किया. निपुण जिंदल ने कहा कि साहित्य समारोह में साहित्य की विभिन्न विधाओं पर भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही साहित्य लेखन की कला के बारे में भी छात्रों को टिप्स दिए गए ताकि छात्रों में साहित्य को पढ़ने और लेखन में विद्यार्थियों की रूचि पैदा हो सके. यहां पढ़ें पूरी खबर...

देवभूमि क्षत्रिय संगठन: 30 तक नहीं की रिहाई तो शुरू होगा जेल भरो आंदोलन:देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर व अन्य नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर संगठन के लोगों ने शुक्रवार को ऐतिहासिक सेरी मंच पर क्रमिक अनशन शुरू कर (Devbhoomi Kshatriya Organization Protest In Mandi) दिया है. इस दौरान उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को रिहा करने के नारे भी लगाए. वहीं, प्रदेश सरकार को चेताया कि वे अगर 30 मार्च से पहले सभी को रिहा नहीं करते तो वे जेल भरो आंदोलन शुरू (Rumit Thakur release Demand) करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

नगर निगम सोलन वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मेयर ने पेश किया बजट, ये रहा खास:नगर निगम सोलन के मेयर पूनम ग्रोवर द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आज शुक्रवार को बजट पेश (Municipal Corporation Solan) किया. बजट का सबसे अधिक हिस्सा शहर के विकास कार्यो पर खर्च होगा. इसके अलावा नगर निगम को अपनी आय बढ़ाने की चुनौती भी (MC SOLAN PRESENTING BUDGET TODAY) है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

पांवटा साहिब में 1296 बेघर लोगों को मिला अपने सपनों का घर, इन योजनाओं का मिला लाभ:केंद्र सरकार देशभर में बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आशियाना दे रही है. सरकार की इस योजना का कई लोग फायदा (Awas Yojana in Paonta Sahib) उठा चुके हैं. सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में भी सैकड़ों लोगों ने इस योजना का फायदा उठाया है. प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पांवटा में 1296 बेघर लोगों को अपने सपनों का घर मिला है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल-पंजाब सीमा पर फायरिंग, एक महिला की मौत, पढ़ें पूरा मामला:हिमाचल पंजाब सीमा पर गोलीबारी की घटना में एक युवक के घायल होने और एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

लाहौल स्पीति में आयोजित होगा देश का पहला स्नो मैराथन, मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा:लाहौल स्पीति में 26 मार्च को देश में अपनी तरह का पहला स्नो मैराथन (country first snow marathon in lahaul spiti) होने जा रहा है. इसे लेकर उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि 26 मार्च को ही जिला प्रशासन सिस्सू में स्नो फेस्टिवल (Snow Festival in Sissu) का भी आयोजन कर रहा है. स्नो फेस्टिवल के साथ-साथ यह आयोजन वास्तव में लाहौल स्पीति को खेल और पर्यटन दोनों की वैश्विक छवि को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें: Positive Bharat Podcast: पत्रकारिता से राष्ट्रीयता की अलख जगाने वाले महान पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details