हमीरपुरःजिला हमीरपुर में बाल विज्ञान सम्मेलनों के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस बार ऑनलाइन ही यह बाल विज्ञान सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस की महामारी के चलते बच्चों को खतरना ना हो इसके लिए ये फैसला लिया गया है.
वहीं, मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले बाल विज्ञान सम्मेलनों के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाले और संचालन करने वाले शिक्षकों को ऑनलाइन आयोजन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए बाल स्कूल हमीरपुर में 28 अक्टूबर को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होगा.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक का सुधीर चंदेल ने बताया कि ऑनलाइन बाल विज्ञान सम्मेलन आयोजित करने के लिए शिक्षकों को बाकायदा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इसके लिए 28 अक्टूबर को वर्कशॉप का आयोजन होगा जिसमें सभी आयोजकों और निर्णायक मंडल की भूमिका अदा करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.