हमीरपुर: भू-स्वामित्व योजना (land ownership plan) के तहत बचत भवन हमीरपुर में कार्यशाला (Workshop) का आयोजन किया गया. खंड विकास अधिकारियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और राजस्व कर्मियों ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया. वहीं, कार्यशाला में निदेशक भू-अभिलेखा हंसराज चौहान, उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक (Deputy Commissioner Hamirpur Devshweta Banik) ने बताया कि यह भारत सरकार की एक योजना है जिसे देश के कई राज्यों में शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है. इसी के तहत बीडीओ और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जानकारी देने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि गांव में कई जगह पर आवासीय क्षेत्र में संपत्ति का रिकार्ड नहीं होता है जिस कारण इसमें मालिकाना हक का पता नहीं चलता. ऐसे में भारत सरकार द्वारा भू-स्वामित्व योजना चलाई गई है.