हमीरपुर: उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर हमीरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया. हमीरपुर के गांधी चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर और मिठाइयां बांटकर उपचुनावों में मिली जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत पर खूब नारेबाजी भी की.
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने इस कहा कि यह जनता की जीत हुई है. सत्ता के सेमीफाइनल में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है और प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी. प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से लिए गए जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ जनता ने वोट करते हुए कांग्रेस को जनाधार दिया है.
कांग्रेस की जीत पर हमीरपुर में जश्न का माहौल, पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी की जाहिर - himachal today news
चारों सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत का पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. हमीरपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशियां मनाई और पटाखे फोड़ कर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने भाजपा पर भी हमला बोला और कहा कि उपचुनावों की तरह ही आगामी विधानसभा चुनावों में भी जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.
हमीरपुर