हमीरपुर: डिप्रेशन में आकर जिला के सुजानपुर उपमंडल के तहत एक युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिप्रेशन में आकर युवती ने निगला जहर, इलाज के दौरान हुई मौत - टांडा मेडिकल कॉलेज हिमाचल
डिप्रेशन में आकर जिला के सुजानपुर उपमंडल के तहत एक युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. फिलहाल जांच के दौरान घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
![डिप्रेशन में आकर युवती ने निगला जहर, इलाज के दौरान हुई मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4339803-thumbnail-3x2-image.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
मिली जानकारी के अनुसार युवती लंबे समय से तनावग्रस्त थी. घटना के बाद युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया था. हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया .पुलिस को दिए बयानों में मृतिका के परिजनों ने कहा है कि युवती कई दिनों से डिप्रेशन में थी
वीडियो
डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखनपाल ने बताया कि एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की है. जांच के दौरान घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.