हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दवाई की जगह महिला ने गलती से खाया जहर, हमीरपुर अस्पताल में तोड़ा दम - Hamirpur SHO Nirmal Singh

हमीरपुर थाना क्षेत्र के भदरोल में 76 साल की बुजुर्ग महिला ने बीपी दवाई की जगह गलती से जहर निगल लिया. परिजन अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए, लेकिन महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हमीरपुर
हमीरपुर

By

Published : Oct 11, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 6:49 PM IST

हमीरपुर:भदरोल क्षेत्र की महिला की गलती से जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई. बीपी की दवाई की जगह बुजुर्ग महिला ने गलती से किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया. तबीयब खराब होने पर परिजन महिला को अस्पताल लेकर आए, लेकिन महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार भदरोल क्षेत्र की 76 वर्षीय बुजुर्ग सुकन्या देवी ने रविवार शाम गलती से किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया. महिला बीपी की दवाई खाती थी और आखों की नजर भी कमजोर थी.

रविवार शाम के समय महिला ने बीपी की दवाई की जगह गलती से किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया. जब महिला की तबीयब खराब होने लगी तो परिजन महिला को उपचार के लिए अस्ताल लेकर गए. उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, इस बारे में हमीरपुर एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया गलती से महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Last Updated : Oct 11, 2021, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details