हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में आउटसोर्स महिला कर्मी ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही जांच - हमीरपुर में आउटसोर्स महिला कर्मी ने किया सुसाइड

एनआईटी हमीरपुर में कार्यरत महिला आउटसोर्स कर्मी ने (Woman commits suicide in Hamirpur) जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली.महिला ने आत्महत्या क्यों की यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच (Suicide case registered in Hamirpur) शुरू कर दी है.

पुलिस कर रही जांच
पुलिस कर रही जांच

By

Published : Sep 8, 2022, 10:54 AM IST

हमीरपुर:एनआईटी हमीरपुर में कार्यरत महिला आउटसोर्स कर्मी ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर (commits suicide in Hamirpur ) ली. मामले में सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक महिला रुचि (Outsourced female employee commits suicide in Hamirpu) जिला मुख्यालय से सटे पक्को भरो क्षेत्र की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर को महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उसके बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

टांडा में रात को मौत: महिला की गंभीर हालत गंभीर होने के चलते उसे मेडिकल काॅलेज टांडा रेफर किया गया. टांडा में इलाज के दौरान बुधवार रात को महिला ने (death in tanda hospital) दम तोड़ दिया. आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को महिला का शव सौंपा जाएगा. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने किन कारणों के चलते आत्महत्या का कदम उठाया.

पिता भी एनआईटी में कार्यरत:महिला का पिता भी एनआईटी हमीरपुर में ही नौकरी करते हैं. महिला के मायके घनालकलां में हैं और उनकी तरफ से किसी पर कोई शक नहीं जाहिर किया गया है. आत्महत्या के इस मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिम मृतक रुचि का पति आईटीबीपी में कार्यरत है.

30 साल की थी मृतक:जानकारी के मुताबिक मृतक रुचि की उम्र 30 साल थी. रुचि का एक छोटा बेटा और बेटी है. मामले में सदर थाना पुलिस आगामी छानबीन में जुट गई है. महिला ने सुसाइड किन कारणों से किया इसकी छानबीन की जा रही है.सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि (Suicide case registered in Hamirpur) मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details