हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बेची हुई जमीन के पैसे न मिलने पर महिला ने खुद को लगाई आग, उपचार के दौरान मौत - हमीरपुर में महिला ने की आत्महत्या

जिले के पुलिस थाना भोरंज के तहत बेची गई जमीन के रुपये मिलने पर एक महिला ने केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली. महिला के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

concept iamge

By

Published : Sep 12, 2019, 11:48 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के पुलिस थाना भोरंज के तहत बेची गई जमीन के रुपये न मिलने पर एक महिला ने केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार बराड़ा की रहने वाली महिला से करीब तीन माह पहले इलाके के एक व्यक्ति ने पांच मरले जमीन खरीदी थी. जमीन खरीदने वाले व्यक्ति ने उससे कहा कि वो अगले दिन घर आकर उसे पैसे दे देगा, लेकिन बार-बार गुजारिश करने के बावजूद व्यक्ति ने उसे पैसे नहीं दिए. जिससे तंग आकर महिला ने 11 सितंबर को केरोसिन छिड़ककर खुद को आग लगा ली.

पुलिस स्टेशन.

घटना के बाद महिला को इलाज के लिए टौणीदेवी अस्पताल ले जाया गया, जहां से महिला की हालत को देखते हुए उसे मेडीकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि महिला के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details