हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर (Hamirpur bus stand) में एक नवविवाहिता से मारपीट करने की घटना सामने आई है. मारपीट करने वाला व्यक्ति महिला का पति बताया जा रहा है हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला जैसे ही बस से उतरने की कोशिश तो व्यक्ति ने उसे जोर से पीछे से धक्का दिया जिससे महिला नीचे गिर गई. महिला ने पर्स के साथ कुछ सामान भी हाथ में पकड़ा था वह भी जमीन पर गिर गया. इसके बाद व्यक्ति बर्बरता से महिला साथ मारपीट करने लगा. महिला के चेहरे से खून तक निकल आया. इसके बाद स्टैंड में भीड़ लग गई.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ लोगों उस व्यक्ति से महिला को बचाने की कोशिश की. इस दौरान लोगों ने भी उस व्यक्ति की धुनाई कर दी. इसके बाद आरोपी व्यक्ति महिला का सामान जमीन से उठाया और कुछ ही देर में दोनों एक निजी बस में सवार हो गए. हालांकि महिला काफी देर तक रोती रही. इस घटना के दौरान पुलिसकर्मी बस स्टैंड के गेट पर मौजूद थे, लेकिन उन्हें इसकी सूचना नहीं मिल पाई.