हमीरपुर:जिला हमीरपुर में एक महिला ने अपने बेटे के जन्म दिवस पर पूजन के लिए घर पहुंचे पुरोहित पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. महिला के शिकायत के अनुसार यह वारदात मार्च 2015 की है. महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी व्यक्ति ने हमीरपुर में 9 मार्च 2015 को उसके साथ उसकी सहमति के बिना शारीरिक संबंध बनाए.
महिला का कहना है कि आरोपी व्यक्ति ने उसकी अश्लील तस्वीरें ली और वीडियो बना लिया. जिसके बाद आरोपी व्यक्ति लगातार महिला को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा. बुधवार को इस बाबत महिला थाना हमीरपुर (Mahila Thana Hamirpur) में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा है कि वह अपने बेटे के साथ हमीरपुर में किराए के कमरे में रहती है. 9 मार्च 2015 को उसके बेटे का जन्म दिन था. इस दिन उसने मंडी निवासी व्यक्ति को बेटे के जन्मदिन के लिए पूजन करने के लिए बुलाया था. आरोपी व्यक्ति पुरोहित का काम करता है. आरोपी उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी देता रहा.