हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर से की मुलाकात

नगर निकायों और ग्राम पंचायतों के पहले चरण में जीते हुए जनप्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर के दरबार में हाजिरी लगाई है. सोमवार को हमीरपुर, ऊना एवं बिलासपुर तीनों जिलों से नगर निकायों व ग्राम पंचायतों से पहले चरण में विजयी रहे प्रधान उपप्रधान, पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों ने काफी संख्या में समीरपुर पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया.

Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर

By

Published : Jan 18, 2021, 6:19 PM IST

हमीरपुर:नगर निकायों और ग्राम पंचायतों के पहले चरण में जीते हुए जनप्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर के दरबार में हाजिरी लगाई है. नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने रविवार को डाला वोट

महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेवारी संभालते हुए दिल्ली में अत्यधिक व्यस्त रहने के बावजूद लोकतंत्र के पर्व पर अपनी भूमिका निभाने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को ही समीरपुर आए हुए हैं. इस बात का भी फायदा उठाते हुए मिलने वाले नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की संख्या ज्यादा हो रही है.

नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने पूर्व सीएम से लिया आशीर्वाद

इसी कड़ी में सोमवार को हमीरपुर, ऊना एवं बिलासपुर तीनों जिलों से नगर निकायों व ग्राम पंचायतों से पहले चरण में विजयी रहे प्रधान उपप्रधान, पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों ने काफी संख्या में समीरपुर पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया.

पूर्व सीएम ने ईमानदारी से काम करने का किया आह्वान

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल ने जीते हुए सभी नए जनप्रतिनिधियों को कहा कि पार्टी के आदर्शों व नीतियों को अपनी कार्यशैली में अपना कर जनसेवा में सब लोग जुट जाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता के लिए सत्ता सेवा का साधन है. इस बात को दिमाग में रख कर प्रधानमंत्री के भारत को विश्वगुरु बनाने के सपने में अपना-अपना सकारात्मक सहयोग ईमानदारी और निष्ठा से करें.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों को दी बधाई

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि सौभाग्य से देश की बागडोर एक ऐसे महान नेता के हाथ में है, जो ग्राम पंचायतों व स्थानीय निकायों की मजबूती को देश की मजबूती के आधार मानते हैं. उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए केंद्र से सीधा पैसा ग्राम पंचायतों व स्थानीय निकायों को भेज रहे जिसका सदुपयोग कर अपने अपने क्षेत्र के विकास में सभी लोग अच्छी भूमिका निभाए.

पढ़ें:रोहड़ू की लोहर कोटी पंचायत में 22 साल की अवंतिका बनीं प्रधान, रचा इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details