हमीरपुर:हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) के लिए आम आदमी पार्टी की पहली चुनौती पूर्व सांसद सुरेश चंदेल का चेहरा (suresh chandel on aam aadmi party) होगा? केजरीवाल की कांगड़ा रैली से पहले यह चर्चा इसलिए जरूरी है क्योंकि भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने खुद आम आदमी पार्टी से संपर्क की बात को स्वीकारा है.
हमीरपुर में मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब में (Will Suresh Chandel join AAP) उन्होंने आम आदमी पार्टी से संपर्क की बात को स्वीकारने के साथ कांग्रेस में अहम जिम्मेवारी न मिलने की पीड़ा भी एक बार फिर जाहिर की है. गत लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पूर्व सांसद सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल हुए थे, ऐसे में यह चर्चा भी जोरों पर है कि क्या चुनावी साल में सुरेश चंदेल आप का दामन थामेंगे? हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले भाजपा के दोनों दिग्गजों जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर की घेराबंदी के लिए क्या आम आदमी पार्टी पूर्व सांसद सुरेश को चुनेगी. यह चर्चा इन दिनों सियासी गलियारों में जोर पकड़ रही है.
हमीरपुर में रास्ता नहीं तलाश पाए केजरीवाल- प्रदेशभर में विधानसभा चुनावों से पहले पांव जमाने का प्रयास कर रही आम आदमी पार्टी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रास्ता नहीं तलाश पाई है. यह सवाल अब सियासी फिजाओं में इसलिए भी कौंध रहा है क्योंकि मंडी और कांगड़ा में आम आदमी पार्टी रो शो और रैली की रणनीति पर काम कर रही है. मंडी में सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सिराज से नेताओं को आम आदमी पार्टी में (Aam Aadmi Party Himachal) मिलाकर केजरीवाल ने यहां मजबूत दस्तक दी है. मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को भी AAP ने चोट की है, नतीजतन कई कांग्रेसी नेता भी आम आदमी पार्टी के हो गए हैं. कांगड़ा जिले में प्रस्तावित AAP की रैली से सियासी (AAP rally in Kangra) पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में यह चर्चा भी जोरों पर है इस रैली के दौरान सुरेश चंदेल आप में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पार्टी में उनकी भूमिका को लेकर मंथन हो रहा है.
एक तीर से दो निशाने साधने का प्रयास-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आम आदमी पार्टी एक तीर से दो निशाने साधने का प्रयास भी कर सकती है. पूर्व सांसद सुरेश चंदेल अगर आम आदमी पार्टी की राह पकड़ते हैं तो यह कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए चुनौती होंगे. मूल रूप से भाजपाई सुरेश चंदेल इन दिनों कांग्रेस में हैं. चंदेल का आम आदमी पार्टी में मिलन होता है तो कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए सियासी चोट होगी. जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर के आम आदमी पार्टी को हाल ही में दिए झटके की टीस के चलते आम आदमी पार्टी हाईकमान वार के साथ ही पलटवार की रणनीति पर काम कर रही है. हाल ही में आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अनूप केसरी को भाजपा में शामिल करवा नड्डा-अनुराग ने आप पार्टी को तगड़ा झटका दिया था. ऐसे में सुरेश चंदेल कांग्रेस और भाजपा पर AAP का वार के साथ ही नड्डा-अनुराग की जोड़ी से मिले झटके का पलटवार भी हो सकते हैं.
नड्डा के बिलासपुर दौरे से चंदेल की भाजपा वापसी की भी चर्चा- हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह जिले बिलासपुर के दौरे पर आए थे. दौरे का अधिकतर वक्त नड्डा ने सदर विधानसभा क्षेत्र में गुजारा जहां से वह विधानसभा चुनाव लड़ते रहे हैं. यहीं से भाजपा टिकट पर सुरेश चंदेल साल 2012 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन बेहद कम अंतर से वह चुनाव हार गए थे. जेपी नड्डा के गृह हलके के दौरे के दौरान सुरेश चंदेल की कांग्रेस से भाजपा में घर वापसी की चर्चा भी खूब उठी थी. ऐसे में क्या आम आदमी पार्टी के झटके से बचने के लिए भाजपा यहांडैमेज कंट्रोल करेगी यह सवाल भी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
कांग्रेस में शामिल तो हुए कांग्रेसी न हो पाए चंदेल!-दो वर्ष पूर्व सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल तो हो गए लेकिन अब तक कांग्रेसी नहीं हो पाए. ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि न तो कांग्रेस ने उन्हें कोई अहम जिम्मेवारी दी और न ही वह कांग्रेस संगठन में सक्रिय नजर आए. हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान सुरेश चंदेल ने आम आदमी पार्टी से मिलन के सवाल पर कहा कि बातचीत चलती रहती है. पार्टी में मिलन के संपक को उन्होंने स्वीकारा. सुरेश चंदेल ने कहा कि वह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और लंबे समय में भाजपा में काम करने के बाद कांग्रेस में काम कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस में जिम्मेदारी न मिलने के कारण सक्रियता कम रही है. उन्होंने कहा कि मन में टीस होने के बावजूद भी कांग्रेस में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के साथ बातचीत चलती रहती है लेकिन आने वाले समय में व्यक्तिगत हित के बजाए प्रदेश हित में निर्णय लेने के लिए काम किया जाएगा.
प्रदेश सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल- हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. हमीरपुर पहुंचे सुरेश चंदेल ने सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई में जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया है और कहा कि आज के समय में प्रदेश में अशांति की स्थिति बन रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में सीमेंट के दामों में बेहताशा इजाफा हुआ है और सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में विफल रही है.
चंदेल ने कहा कि प्रदेश में आउटसोर्स के लिए नीति नहीं बनाई जा सकी है और सरकार जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुरेश चंदेल ने कहा कि प्रदेश में टूरिज्म के नाम पर कुछ भी काम नहीं करवाए गए हैं. पांच साल से एयरपोर्ट बनाने की बात हवा में लटकी है और पिछले पन्द्रह सालों से हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर में एयरपोर्ट बनाने की कवायद की जा रही है. वहीं, बिलासपुर में गोबिंद सागर झील में भी टूरिज्म के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास टूरिज्म के लिए विजन की कमी रही है.
ये भी पढ़ें:पूर्व माकपा पार्षद कांता सुयाल ने समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का दामन, कही ये बात