हमीरपुर: पुलिस थाना सदर के तहत हीरानगर इलाके में एक महिला की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत (Wife consumed poison) हो गई. बताया जा रहा है पति साथ झगड़े के बाद कुसुमलता नाम की महिला ने ये कदम उठाया. महिला का पति सेना में है और इन दिनों छुट्टी पर आया हुआ है. रविवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा (Woman commits suicide in Hamirpur) हुआ था.
कुसुमलता अपने तीन बच्चों के साथ हीरानगर में किराये के घर में रहती थी. पांच दिन पहले ही उसका पति सेना से छुट्टी पर आया था. बताया जा रहा है कि रविवार को पति से झगड़े के बाद कुसुमलता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया. डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफ कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई.