हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बड़सर में खेतों में घुसे बेसहारा पशु, फसलों को किया तबाह - हमीरपुर में किसानों की बड़ी समस्या

जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में बेसहारा पशुओं ने किसानों की नींद हराम कर दी है. अवारा पशुओं ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है. किसानों की मानें तो इस बार समय पर बारिश होने से गेहूं की फसल अच्छी होने की उम्मीद की जा रही थी

Wheat field animals destroyed in hamirpur badsar
बड़सर उपमंडल में फसलों का नुकसान

By

Published : Jan 28, 2020, 6:42 PM IST

बड़सरः जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में बेसहारा पशुओं ने किसानों की नींद हराम कर दी है. अवारा पशुओं ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है.

किसानों की मानें तो इस बार समय पर बारिश होने से गेहूं की फसल अच्छी होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अवारा और जंगली पशुओं ने खेतों में लगी फसलों को तबाह कर दिया है. जिससे किसानों की समस्या बढ़ गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल को बेसहारा छोड़े गए पशुओं से ही हो रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है. लेकिन अभी तक कोई सामाधान नहीं हो पाया है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को बेसहारा पशु खेतों में घुस जाते हैं जिससे सारी फसल तबाह हो जाती है.

ये भी पढ़ेः महंगे प्राइवेट संस्थानों को मात दे रहा ये सरकारी स्कूल, मॉडर्न तरीके से होती है यहां पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details