भोरंज/हमीरपुर:जलशक्ति विभाग जिला के पानी उपभोक्ताओं के नलों को आधार कार्ड से लिंक करने जा रहा है. मौजूदा समय में विभाग के पास सही आंकड़े उपलब्ध नहीं है कि किस उपमंडल में कितने नल लगाए गए हैं.
भविष्य में नलों की सही संख्या विभाग के पास उपलब्ध रहे, इसके लिए विभाग ने उपभोक्ताओं के नलों को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान गांव-गांव में शुरू कर दिया है.
विभाग के कर्मचारी गांव स्तर पर पहुंचकर प्रत्येक घर में लगाए गए नल को उसके मालिक के आधार कार्ड से जोडने के लिए दस्तावेज ले रहे हैं. गौर रहें कि जिला में सैकड़ों लोगों ने जल शक्ति विभाग की अनुमति के बिना भी नल लगाए हुए हैं.
इन अवैध नलों का विभाग के पास कोई डाटा मौजूद नहीं है. कागजों में विभाग के पास क्षेत्र में लगाए गए नलों के मुताबिक गांवों में पानी की सप्लाई दी जाती है, लेकिन आए दिन शिकायतें मिलती हैं कि गांवों में पानी पर्याप्त नहीं मिल रहा है. पानी की समस्या से निपटने के लिए विभाग ने नलों को आधार कार्ड से लिंक करने की योजना बनाई है.
वहीं, जल शक्ति विभाग के एसडीओ अजय वर्मा का कहना है कि विभाग के पास नलों की सही संख्या का आंकड़ा नहीं है. नलों को आधार कार्ड से लिंक करने के बाद अवैध तरीके से लगाए नल काट दिए जाएंगे व क्षेत्र में नियमित पानी की व्यवस्था शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंःपटवारी व कानूनगो को गृह क्षेत्र से हटाने के फैसले का विरोध शुरू