हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जवाहर नवोदय डुंगरी में वार्डन पर 12 छात्रों को पीटने के आरोप, जांच में जुटी पुलिस - hamirpur news hindi

जवाहर नवोदय डुंगरी में (Jawahar Navodaya Dungrin Hamirpur) सातवीं कक्षा के 12 विद्यार्थियों को पिटने की घटना सामने आई है. आरोप है कि वार्डन द्वारा इन छात्रों को डंडे से पीटा गया है. मामले में परिजनों और स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

Jawahar Navodaya Dungrin Hamirpur
जवाहर नवोदय डुंगरी

By

Published : Aug 6, 2022, 9:56 PM IST

हमीरपुर:दो छात्रों की लड़ाई और शोर से तैश में आकर जवाहर नवोदय स्कूल के वार्डन ने 12 बच्चों की डंडे से बेरहम पिटाई कर डाली. जिले के भोरंज क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय डुंगरी में सातवीं कक्षा के 12 विद्यार्थियों से बेरहम पिटाई की घटना सामने आई है. मामले में भोरंज थाना पुलिस ने बच्चों का स्थानीय अस्पताल में मेडिकल करवाया है. बताया जा रहा है कि देर रात को आरोपी शिक्षक ने सभी बच्चों को हाॅस्टल में एक लाइन में खड़ा किया और डंडे से उनकी पिटाई कर डाली. इस दौरान कई छात्रों को शरीर पर चोटें भी लगी हैं.

मामले में (Jawahar Navodaya Dungrin Hamirpur) जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई की. भोरंज थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फिर सभी छात्रों को स्थानीय अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया. बताया जा रहा कि शुक्रवार रात को स्कूल के हाॅस्टल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई. इस दौरान खूब शोर भी हुआ. लड़ाई के बारे में पता चलते ही वार्डन मौके पर पहुंचा और उसने सभी छात्रों को एक लाइन में खड़ा करके पीटना शुरू कर दिया. यह भी बात सामने आ रही है बच्चे लड़ाई के दौरान शोर मचा रहे थे. जब वार्डन बच्चों के कमरे में पहुंचा तो तैश में आकर उसने एक के बाद एक कई डंडे छात्रों की पिटाई के दौरान तोड़ डाले.

वायरल वीडियो में छात्र यह कहते हुए सुने जा रहे हैं (Warden beat up children in JNV hamirpur) कि टीचर ने उनके साथ पिटाई कर-कर कई डंडे उनके ऊपर तोड़ दिए. स्कूल प्रशासन ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपने स्तर पर जांच बैठा दी है. शाम के समय पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल चेकअप करने के लिए बच्चों को सिविल अस्पताल भोरंज लाया गया. उधर इस बारे भोरंज थाना प्रभारी सुरम सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. बच्चों का सिविल अस्पताल भोरंज में मेडिकल करवाया गया है.

वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि भोरंज थाना टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है. मामले में परिजनों और स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस टीम ने स्कूल में पहुंचकर छानबीन की है और बच्चों का अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है.

ये भी पढ़ें:PM Scholarship Scheme 2022: पीएमएसएस के लिए आवेदन शुरू, छात्रवृत्ति के लिए पात्र विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details