हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर का बटूरहा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, DC हरिकेश मीणा ने जारी किए आदेश

कोरोना संक्रमित मामला सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत अग्हार के एक वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस क्षेत्र में कर्फ्यू में दी गई ढील भी समाप्त की गई है.

DC Hamirpur
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा

By

Published : Jun 30, 2020, 10:45 AM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर के बटूरहा गांव में कोरोना संक्रमित मामला सामने आने के बाद ग्राम पंचायत अग्हार के वार्ड नंबर-02 बटूरहा गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं. यहां कर्फ्यू में दी गई ढील भी समाप्त की गई है.

डीसी हमीरपुर के आदेशों के अनुसार बटूरहा गांव में कोरोना केस आने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई थी. ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए इस कदम को उठाने की आवश्यकता है ताकि लोगों के जीवन, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा न हो सके.

आदेशों के अनुसार इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या वाहन आवाजाही नहीं कर सकता. सरकारी सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों पर ये शर्तें लागू नहीं होंगी. इस क्षेत्र में दी गई छूट भी समाप्त कर दी गई है. लोगों को दूध, किराना, फल-सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन घर पर ही करेगा. इस क्षेत्र में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल या वाहन से यात्रा कर सकेगा.

बता दें कि हमीरपुर में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 243 हो गया है.जिला में अब एक्टिव कोरोना केस 102 हैं, जबकि 139 लोगों का सफल इलाज हो चुका है. सोमवार को हमीरपुर जिला में कुल 16 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं, जिन्हें अब घर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:बद्दी में 10 कोरोना मामले आए सामने, जिला में 100 के पार हुआ आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details