हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वीरेंद्र कंवर ने निर्माणाधीन गौ अभ्यारण्य का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार बेसहारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान और इन पशुओं को छत मुहैया करवाने के लिए कृत संकल्प है. साथ ही प्रदेश भर में गौ सदनों और गौ अभ्यारण्यों के निर्माण के लिए धनराशि का प्रावधान किया है.

पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गौ अभयारण्य का किया निरीक्षण
पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गौ अभयारण्य का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 6, 2021, 8:22 PM IST

सुजानपुरःग्रामीण विकास, पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खैरी में निर्माणाधीन गौ अभ्यारण्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गौ अभ्यारण्य का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने और यहां पशुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

गौ अभ्यारण्यों के निर्माण के लिए धनराशि का प्रावधान

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार बेसहारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान और इन पशुओं को छत मुहैया करवाने के लिए कृत संकल्प है. साथ ही प्रदेश भर में गौ सदनों और गौ अभ्यारण्यों के निर्माण के लिए धनराशि का प्रावधान किया है. गौ सदनों और गौ अभ्यारण्यों के संचालन के लिए गौ सेवा आयोग के माध्यम से भी धनराशि मुहैया करवाई जा रही है.

गौ अभ्यारण्य पर ढ़ाई करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मिल्क फेडरेशन का भी सहयोग लिया जा रहा है. खैरी के गौ अभ्यारण्य पर ढ़ाई करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा रही है. इसमें सैकड़ों बेसहारा पशुओं को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी तथा क्षेत्र के किसानों को बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:बारिश के चलते किन्नौर में अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details