बड़सर/हमीरपुरः ग्राम पंचायत चकमोह में प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के सभी नामांकन वापस लेने और चुनाव के बहिष्कार के निर्णय के बाद अब जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर भी ग्रामीण मुखर हो गए हैं. चकमोह पंचायत में रविवार को सघंर्ष समिति चकमोह की एक बैठक हुई.
इस बैठक में वरिष्ठ नागरिकों, युवक मंडल के सदस्यों और नामांकन वापस लेने वाले सभी उम्मीदवारों ने भाग लिया. इस बैठक में जिला परिषद और बीडीसी सदस्य के चुनावों के बहिष्कार को लेकर चर्चा की गई. सघर्ष समिति व युवक मंडल के सदस्यों ने कहा कि जब तक प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों की मांगों को लेकर लिखित आदेश प्राप्त नहीं होते हैं. तब तक ग्रामीण ने पंचायत में 19 जनवरी को होने वाले जिला परिषद व बीडीसी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.
लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े ग्रामीण