हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चकमोह पंचायत के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान, 19 को होना है मतदान - पंचायत चकमोह में चुनाव बॉयकाट

चकमोह पंचायत में रविवार को सघंर्ष समिति चकमोह की एक बैठक हुई. बैठक में सघर्ष समिति व युवक मंडल के सदस्यों ने कहा कि जब तक प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों की मांगों को लेकर लिखित आदेश प्राप्त नहीं होते हैं. तब तक ग्रामीण ने पंचायत में 19 जनवरी को होने वाले जिला परिषद व बीडीसी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

Chakmoh Panchayat boycott election
Chakmoh Panchayat boycott election

By

Published : Jan 17, 2021, 7:57 PM IST

बड़सर/हमीरपुरः ग्राम पंचायत चकमोह में प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के सभी नामांकन वापस लेने और चुनाव के बहिष्कार के निर्णय के बाद अब जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर भी ग्रामीण मुखर हो गए हैं. चकमोह पंचायत में रविवार को सघंर्ष समिति चकमोह की एक बैठक हुई.

इस बैठक में वरिष्ठ नागरिकों, युवक मंडल के सदस्यों और नामांकन वापस लेने वाले सभी उम्मीदवारों ने भाग लिया. इस बैठक में जिला परिषद और बीडीसी सदस्य के चुनावों के बहिष्कार को लेकर चर्चा की गई. सघर्ष समिति व युवक मंडल के सदस्यों ने कहा कि जब तक प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों की मांगों को लेकर लिखित आदेश प्राप्त नहीं होते हैं. तब तक ग्रामीण ने पंचायत में 19 जनवरी को होने वाले जिला परिषद व बीडीसी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े ग्रामीण

सघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि लगभग एक सप्ताह से प्रशासन के लिखित आश्वासन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश प्रशासन ने ऐसा नहीं किया है. प्रशासन द्वारा मौखिक आश्वासनों के आधार पर चुनावों के किसी भी प्रकार के बहिष्कार को वापस नहीं लिया जा सकता है.

सघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई की पहल की गई होती तो बीडीसी व जिला परिषद के चुनावों को लेकर विचार किया जा सकता था. सघर्ष समिति, युवक मडल के सदस्यों व ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि है कि सभी चुनावों का ग्रामीण बहिष्कार करेगें जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती.

ये भी पढ़ें-देश के प्रथम मतदाता ने किया अपने मत का प्रयोग, वोट डालने पर जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details