रामपुर बुशहर:रामपुर क्षेत्र में प्रयास है कि हर कार्यकर्ता से जाकर मिलें और वहां के मसलों को जानने का प्रयास करें, ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके. यह बात शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कही. वह ब्लॉक कांग्रेस के पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आगे लाया जाए. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाओं को भी चलाया गया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई अधिक बढ़ चुकी और आमजन को जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है. गैस के दाम के साथ पेट्रोल-डीजल के दाम अधिक बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कोरोना महामारी से निपटने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में वेंटिलेटर व अन्य सामग्रियां घटिया किस्म की उपलब्ध करवाई गई, ऐसे में कई लोगों की जानें ऑक्सीजन की कमी से गई. उपचुनाव में मंडी लोकसभा जो लड़ेगा उसे भारी बहुमत से जीता कल दिल्ली भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार करीब 20 हजार की बढ़त इलाके से मिलेगी.