हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Hamirpur Girls Fight Viral Video: हमीरपुर में युवतियों के बीच फिर चले लात घूंसे - हमीरपुर में कॉलेज छात्राओं की लड़ाई

हमीरपुर में एक बार फिर लड़कियों की आपसी लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो हमीरपुर बस अड्डे का है, जहां (Hamirpur Girls Fight Viral Video) शनिवार को तीन युवतियां सरेआम आपस में लड़ पड़ीं. लड़कियों ने गालियों के साथ ही एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसा दिए. वहीं, इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Hamirpur Girls Fight Viral Video
हमीरपुर में लड़ाई का वायरल वीडियो

By

Published : Dec 18, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 3:27 PM IST

हमीरपुर:पहले कालेज की लड़कियों की आपसी लड़ाई का वीडियो वायरल होने के उपरांत चर्चा में रहा हमीरपुर अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. हमीरपुर बस अड्डे पर शनिवार (Hamirpur Girls Fight Viral Video) को तीन युवतियां सरेआम गुथमगुत्था हो गईं. लड़कियों ने गालियों के साथ ही एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसा दिए.

हालांकि लड़ाई का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन (Hamirpur college girls fight video) मारपीट का यह वीडियो किसी ने रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीन युवतियां किसी बात को लेकर एक दूसरे को गालियां निकाल कर एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रही हैं. यह वाक्या हमीरपुर बस अड्डे पर शनिवार को दिन के समय का बताया जा रहा है.

वीडियो.

जाहिर है कि पहले भी लड़कियों की लड़ाई के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. एक वीडियो कॉलेज परिसर के भीतर का था, जबकि दूसरा वीडियो बस के अंदर हुई मारपीट को लेकर सामने आया था. यह मामला अभी लोग भूले भी नहीं थे कि लड़कियों की मारपीट का एक और वीडियो हमीरपुर में वायरल हो गया है.

हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया कि ये लड़कियों बस अड्डे (Fight on hamirpur bus stand) पर सरेआम क्यों एक दूसरे से लड़ पड़ीं. माना यह भी जा रहा है कि ये भी कॉलेज की ही छात्राएं होंगी या फिर किसी संस्थान से पढ़ाई कर रही होंगी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लड़ाई का कारण पता नहीं चल पाया, लेकिन लड़कियांं एक दूसरे पर झपटते हुए लात घूंसे बरसा रहीं थीं. वहीं, इस मामले में सदर थाना हमीरपुर में कोई भी केस दर्ज नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:Hansraj on Congress in Hamirpur: कांग्रेसी बरसाती मेंढक, चुनावों में भी कुएं से निकलकर टर्राते हैं: हंसराज

Last Updated : Dec 19, 2021, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details