हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

school students fight in hamirpur: एक छात्र की बेरहमी से पिटाई, मैड़ स्कूल का बताया जा रहा है वीडियो

हमीरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के छात्रों में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिछले दिनों हमीरपुर में छात्राओं में आपसी मारपीट के बाद सोलन जिले के स्कूल में स्कूली छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को हमीरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल (video of assault of school students in hamirpur) में एक छात्र द्वारा दूसरे छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर दिलबर जीत चंद्र ने बताया कि मामला कुछ देर पहले ही ध्यान में आया है और इसमें जांच की जाएगी. किस स्तर पर यह गलती हुई है यह पता लगाया जाएगा.

school students fight in hamirpur
फोटो.

By

Published : Dec 23, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 10:44 PM IST

हमीरपुर:एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के छात्रों में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्कूलों में छात्रों के बीच आपसी मारपीट के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. कभी-कही छात्राएं आपस में गुत्थमगुत्था हो रही हैं, तो कभी छात्र आपस में भिड़ रहे हैं.

पिछले दिनों हमीरपुर में छात्राओं में आपसी मारपीट के बाद सोलन जिले के स्कूल में स्कूली छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को हमीरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में एक छात्र द्वारा दूसरे छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

बता दें कि सोलन जिले के धुधंन स्कूल के बाहर हुई स्कूली छात्रों की बेरहमी पिटाई वीडियो मामले के बाद हमीरपुर जिले (Video of assault of Hamirpur students) के सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैड़ के छात्रों की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल (school students fight in hamirpur) हो रहा है. एक स्कूली छात्र स्कूल मैदान में एक अन्य छात्र की बेरहमी से पिटाई कर रहा है और अश्लील गालियां भी निकाल रहा है, जबकि उसके साथी छात्र को छुड़ाने की बजाए मारपीट के लिए उकसा रहे हैं.

वायरल वीडियो.

दोनों छात्र बाहरवीं कक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं. दोनों छात्र आपस में क्यों झगड़े रहे हैं, इसका पता नहीं लग पाया है. फिलहाल छात्रों की मारपीट वीडियो (hamirpur assault video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर दिलबर जीत चंद्र ने बताया कि मामला कुछ देर पहले ही ध्यान में आया है और इसमें जांच की जाएगी. किस स्तर पर यह गलती हुई है यह पता लगाया जाएगा. कई दफा स्कूल प्रबंधन की तरफ से भी गलती होती है मामले में जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Electricity Problem in Solan: अब सोलन के लोगों को नहीं होगी बिजली की समस्या, चायल और कसौली में भी रहेगी विभाग की पैनी नजर

Last Updated : Dec 23, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details